एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला चुकी है. 6 ही दिन में धमाकेदार कमाई के साथ इसने कलेक्शन के लिए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसके अलावा टीवी की दुनिया से खबर आ रही है कि निम्रत को शो में बनाए रखने के लिए बिग बॉस ने उन्हें बिना कुछ किए घर का कैप्टन बना दिया और अब सीधा टिकट-टू फिनाले दे दिया.
खूंखार अंदाज, तीखे तेवर... रॉकी भाई, पुष्पा को टक्कर देने आ रहा ये साउथ एक्टर, Dasara से बनेगा पैन इंडिया स्टार
अल्लू अर्जुन पुष्पा के बाद बड़े स्टार बन गए हैं. पहले साउथ बेल्ट तक सीमित अल्लू अब पैन इंडिया स्टार हैं. बॉलीवुड और वर्ल्डवाइड मार्केट में भी उनकी डिमांड बढ़ी है. अब इसी नक्शेकदम पर नानी चलते दिख रहे हैं. दसरा का टीजर बेहद प्रॉमिसिंग है, यकीनन ही ये नानी के करियर को नई उड़ान देगा.
रिकॉर्ड कमाई के बाद सस्ता हुआ 'पठान' का टिकट! ब्रह्मास्त्र-दृश्यम 2 में हिट रहा फॉर्मूला और बढ़ाएगा कमाई?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला चुकी है. 6 ही दिन में धमाकेदार कमाई के साथ इसने कलेक्शन के लिए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के टिकट सस्ते कर दिए हैं. क्या 'पठान' को इससे और ज्यादा फायदा होगा?
मैं कमा रही हूं ना...आपको क्या प्रॉब्लम है? जब अनुराग कश्यप को बेटी ने दिया जवाब, मिली बड़ी सीख
अपनी आने वाली फिल्म प्यार विद डीजे मोहब्बत के प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे उनकी बेटी आलिया ने पेरेंटिंग पर एक जरूरी सीख दी. जिसे उन्होंने इस फिल्म में इस्तेमाल किया है. अनुराग से बेटी आलिया ने कहा था कि उसे उनकी स्ट्रगल स्टोरी से कोई मतलब नहीं है.
निम्रत पर क्यों बरस रही Bigg Boss की कृपा? सबसे कमजोर फिर भी दिया टिकट-टू-फिनाले
निम्रत को शो में बनाए रखने के लिए बिग बॉस ने उन्हें बिना कुछ किए घर का कैप्टन बना दिया और अब सीधा टिकट-टू फिनाले दे दिया. बिग बॉस अपने बायस्ड बिहेवियर के लिए ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस का मजाक उड़ रहा है.
Shark Tank India 2: बचपन से हील्स पहनना चाहता था शख्स, मजाक उड़ाते थे दुकानदार, फिर...
शार्क टैंक इंडिया के नए एपिसोड का टीजर सामने आया है. इसमें एक शख्स कहता है कि वो बचपन से हील्स पहनना चाहता था. लेकिन जब भी वो दुकान पर जाता लोग उसके मुंह पर हंसते और कहते कि हील्स लड़कियों के लिए होती है. उनके पास लड़के का साइज नहीं है.
'मुझे छूने तो दीजिए', जब बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच, बयां किया डर
कलर्स टीवी के शो 'उड़ारियां' में अंकित गुप्ता ने फतेह का रोल अदा किया था. फतेह के किरदार ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया था. 'उड़ारियां' के बाद अंकित को बिग बॉस 16 ऑफर हुआ. आज अंकित गुप्ता इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. हालांकि, ये नाम बनाने से पहले वो कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं.