पुष्पा, रॉकी भाई की दमदार परफॉर्मेंस को अभी फैंस भूले भी नहीं थे कि एक और साउथ एक्टर गर्दा उड़ाने आ रहा है. अपनी पावरपैक्ड अदाकारी से कई दफा सरप्राइज कर चुके नैचुरल स्टार नानी के हाथ अब कुछ बड़ा लगा है. नानी की एक्शन ड्रामा फिल्म दसरा का टीजर रिलीज हुआ है. यकीन मानें, इसमें नानी का लुक और उनकी एक्टिंग देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फैंस ने इससे पहले कभी नानी का ऐसा रस्टिक लुक नहीं देखा होगा. टीजर रिलीज के बाद से नानी को लेकर बड़े दावे हो रहे हैं. क्योंकि नानी नेक्स्ट बिग स्टार साबित हो सकते हैं.
दसरा का टीजर देख उड़ेंगे होश
अगर आपने अभी तक दसरा का टीजर नहीं देखा तो देख लीजिए, क्योंकि इसके बाद आप इस दावे से सहमत होंगे. नानी का खूंखार अंदाज और उनका जबरदस्त स्वैग देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. बिखरे बाल, तीखे तेवर, गरम मिजाज में नानी को देख शॉक्ड होना लाजमी है. दसरा के टीजर में नानी को देख कई दफा पुष्पा के अल्लू अर्जुन याद आते हैं. दोनों एक्टर्स का लुक, एग्रेशन और स्वैग काफी हद तक मेल खाता है.
अल्लू अर्जुन पुष्पा के बाद बड़े स्टार बन गए हैं. पहले साउथ बेल्ट तक सीमित अल्लू अब पैन इंडिया स्टार हैं. बॉलीवुड और वर्ल्डवाइड मार्केट में भी उनकी डिमांड बढ़ी है. अब इसी नक्शेकदम पर नानी चलते दिख रहे हैं. दसरा का टीजर बेहद प्रॉमिसिंग है, यकीनन ही ये नानी के करियर को नई उड़ान देगा.
देखें टीजर...
पैन इंडिया स्टार बनेंगे नानी
बाहुबली के बाद से जिस तरह साउथ स्टार्स की फैंडम नॉर्थ बेल्ट में बढ़ी है. उसने कईयों को बड़ा स्टार बनाया है. प्रभास (बाहुबली), विजय देवरकोंडा (अर्जुन रेड्डी), यश (केजीएफ), अल्लू अर्जुन (पुष्पा) का हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. लगता है इस लिस्ट में नानी का नाम जल्द शामिल होने वाला है.
नानी का करियर ग्राफ देखें तो पाएंगे कि वो साउथ के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से हैं. 2008 में तेलुगू फिल्म Ashta Chamma से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले नानी ने अभी तक के करियर में कई चैलेंजिंग रोल्स निभाए हैं. पर्दे पर रोमांस, कॉमेडी करनी हो या सीरियस किरदार में जान फूंकनी हो, नानी अपने रोल को जीते हैं. तभी उन्हें फैंस ने नैचुरल स्टार का टैग दिया है.
बात करें फिल्म दसरा की, नानी की ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कीर्ति सुरेश और Samuthirakani भी अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर हैं श्रीकांत ओडेला. दसरा रिवेंज ड्रामा है. ये मूवी तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी में रिलीज होगी.