बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद राजधानी ढाका समेत कई इलाकों में तनाव और हिंसा भड़की है. ढाका यूनिवर्सिटी में हादी को दफनाया गया और उनके लिए दुआएं हुईं. उग्र भीड़ ने संसद पर हमला किया और कई मीडिया संस्थानों के दफ्तरों को निशाना बनाया गया. हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या के मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं. सरकार दोषियों को बख्शने से इनकार करती है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं. हिंसा में सांस्कृतिक संस्थान भी प्रभावित हुए और देश में भारत विरोधी एजेंडा भी बढ़ रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं.