बांग्लादेश के भालुका इलाके में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है. हाल ही में 27 साल के दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग हुई और अब गार्मेंट फैक्ट्री में 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बजेंद्र बिस्वास Ansar Force के सदस्य थे और उनके सहकर्मी नोमान मिया पर गोली चलाने का आरोप है.