अमेरिका के केंटकी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जहां लुइसविल एयरपोर्ट पर यूपीएस एयरलाइन्स का एक कार्गो प्लेन टेक ऑफ के दौरान क्रैश हो गया. यह मैकडोनेल डगलस एमडी-11 विमान था जो होनोलूलू के लिए रवाना हो रहा था. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर आग के बड़े शोले देखे गए और काले धुएं का गुबार छा गया.