डेनमार्क के हवाई क्षेत्र में लगातार दूसरी बार अज्ञात ड्रोन देखे गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इन घटनाओं के बाद डेनमार्क का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. डेनमार्क की सेना का दावा है कि पिछली घटना में भी देश की समुद्री सीमा का उल्लंघन रूस की नेवी ने किया था. अब एक बार फिर से माना जा रहा है कि इन घटनाओं से रूस और डेनमार्क के बीच तनाव बढ़ सकता है. इससे पहले भी डेनमार्क ने रूस की नेवी पर नेवल स्पेस और बाउंड्रीज़ के उल्लंघन का आरोप लगाया था.