रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, जहां शांति वार्ता की बातें एक तरफ हैं और मिसाइलों की बौछार दूसरी तरफ. यूक्रेन ने रूस के कुर्क क्षेत्र के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए, जिससे परिसर में आग लग गई. रूस ने दावा किया कि उसने मुख्य हमलों को नाकाम कर दिया और आग बुझाकर बड़ा हादसा टाल दिया.