रूस और यूक्रेन के बीच जंग एक बार फिर भीषण हो गई है. रूस अब सिर्फ बुनियादी ढांचे, ऊर्जा के संयंत्र, ब्रिज रोड और रेल लाइन को ही नहीं, बल्कि यूक्रेन में मिलिट्री इन्स्टॉलेशन्स और खासतौर पर सैन्य भर्ती केंद्रों को भी निशाना बना रहा है, ताकि नए नवयुवक सेना में भर्ती न हो सकें.