एक समय दिल्ली को शांघाई बनाने की बात होती थी, लेकिन अब शांघाई तूफान और सैलाब के आगे बेबस दिख रहा है. चीन के कई बड़े शहर, जिनमें बीजिंग, हिबई, शांघाई और होंग कॉन्ग शामिल हैं, भारी बारिश और तूफान से जूझ रहे हैं. सड़कों से लेकर घरों तक पानी का सैलाब है, लोग लापता हैं.