थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री को नैतिकता उल्लंघन के आरोप में पद से हटा दिया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि जून में लीक हुई एक फ़ोन कॉल के दौरान पूर्व नेता खून सेन के आगे झुकाव दिखाया गया. उस वक्त दोनों देशों के बीच सीमा पर टकराव की स्थिति थी, जिसे नैतिकता का उल्लंघन माना गया. इस फैसले से देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने की आशंका है.