रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले 24 घंटे में युद्ध खत्म करने की बात कही गई, फिर 100 दिनों की मोहलत और अब टैरिफ की धमकी दी गई है. रूस ने इन बयानों का मजाक उड़ाया है और कहा है कि कोई टैक्स नहीं लगेगा. रूस के विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर यूरोपीय संघ के नेताओं के दबाव में होने का आरोप लगाया है.