रूस और यूक्रेन ये ऐसे दो देश हैं जो करीब साढ़े तीन साल से युद्ध में है. दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर हमले किए जाते हैं. कभी यूक्रेन की ओर से रूस पर हमला किया जाता है तो पलटवार में रूस भी यूक्रेन पर हमला करता है. दोनों देशों की ओर से कुछ शर्तं हैं जिसके कारण मामला फंस रहा है.