रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साढ़े तीन साल से जारी युद्ध हर दिन के साथ और घातक होता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस के एक बड़े तेल डिपो पर हमला बोला है, जिससे रूस की तेल रिफाइनरी और निर्यात क्षमता का करीब 17 फीसदी कामकाज ठप हो गया.