यूक्रेनी शहरों पर फिर रूसी हमलों का कहर बरपा. रूस ने खारकीव, ओडेसा समेत यूक्रेन के कई शहरों में 100 से अधिक ड्रोन दागे. रिहायशी इमारतें निशाना बनीं. हमले में 37 से ज़्यादा लोग घायल हुए. उधर यूक्रेन ने भी रूस के सोची पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें 2 की मौत,11 लोग घायल हो गए. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.