रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन में एक अमेरिकी कंपनी के प्लांट पर मिसाइल हमला किया है. फ्लेक्स नाम का यह प्लांट यूक्रेन में अमेरिका के सबसे बड़े प्लांट्स में से एक था. इस हमले में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर जानबूझकर अमेरिकी प्लांट पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि रूस ने 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से हमला किया.