रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता पर गतिरोध बना हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि "रूस युद्ध खत्म करना नहीं चाहता है और ना ही सकारात्मक बातचीत के पक्ष में है." रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. ज़करपटिया में 15 लोग घायल हुए, डोनबास में 9 लोगों की मौत और 10 घायल हुए. खारकी में 7 और ज़ेपोरिज़िया में 4 लोगों ने जान गंवाई. लवीव में भी एक व्यक्ति की मौत हुई और 15 घायल हुए हैं.