प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक मॉडल नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है और यह हजारों वर्षों की महान विरासत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में महिला नेतृत्व वाला विकास हो रहा है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले भारतीय संसद ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण सुनिश्चित करने का फैसला किया.