पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, जिसमें भारतीय सेना ने उसके ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया था, अब यह संगठन 2 नवंबर को लाहौर में एक विशाल रैली करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह रैली लश्कर की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) के बैनर तले आयोजित की जा रही है, ताकि दुनिया की आँखों में धूल झोंकी जा सके.