पाकिस्तान के चार बड़े प्रांत पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खबर पख्तूनवा बाढ़ की चपेट में हैं. खबर पख्तूनवा में 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. रावी नदी में आई बाढ़ के कारण पाकिस्तान के नरोवाल जिले में करतारपुर कॉरिडोर पानी में डूब गया. गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर का ग्राउंड फ्लोर जलमग्न हो गया, जहां से 100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.