दुनिया में आतंकी फंडिंग की रोक-थाम और निगरानी रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की सोमवार से पेरिस में मीटिंग चल रही है. इसमें सबसे बड़ा फैसला पाकिस्तान पर होने वाला है. पाकिस्तान को 16 महीने दिए गए थे, ताकि वो आतंकवाद की फंडिंग रोकने के पुख्ता इंतज़ाम करे. आतंकियों पर एक्शन ले. लेकिन पाकिस्तान भला कैसे अपने दुलारे आतंकियों पर एक्शन लेता. इसलिए अब ये सामने आ रहा है कि उसे FATF की डार्क ग्रे लिस्ट में डाला जाएगा. देखें ये रिपोर्ट.