आज दंगल में बात करेंगे पाकिस्तान की ऐसी हरकत की जिसने आतंकवाद की जहरीली खेती में बच्चों को भी झोंक दिया है. हिंदुस्तान से बदला लेने की आग में जल रहे पाकिस्तान ने अपने घिनौने एजेंडे में बच्चों को हथियार बना लिया है. आतंकवाद को अपनी स्टेट पॉलिसी बना चुका पाकिस्तान सात-आठ साल के बच्चों के दिमाग में हिंसा और आतंकवाद का जहर भर रहा है. भारत के खिलाफ आग उगल रहे बच्चों वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.