नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ट्विटर के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 24 साल की मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं. अपनी शादी की तस्वीरों के साथ मलाला ने लिखा-आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. मलाला यूसुफजई इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं. साल 2012 में, उन्हें तब वैश्विक पहचान मिली जब लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत करने पर उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान द्वारा उन्हें सिर में गोली मार दी गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Nobel laureate Malala Yousafzai and her partner Asser announced their wedding on social media. The girls' education activist and Asser held their nikkah ceremony at home in Britain's Birmingham. Watch the video for more information.