3 सितंबर को लंदन स्थित इंडिया हाउस के सामने ने पाकिस्तान के मूल के लोगों ने गंदगी फैलाई थी, उन लोगों ने इंडिया हाउस की इमारत पर टमाटर, स्मॉक बम और अंडे से वार किया, जिससे इमारत गंदी हो गई. अब एचसीएल लंदन और भारतीय समुदाय ने मिलकर पाकिस्तान द्वारा इंडिया हाउस के सामने फैलाई गंदगी को साफ किया. आजतक संवाददाता लवीना टंडन की ये खास रिपोर्ट देखिए.