लश्कर ए तैयबा की 2 नवंबर को लाहौर के मीनारे पाकिस्तान पर होने वाली रैली, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हलचल का बड़ा कारण बनी है. इस रैली में हाफिज सईद का संदेश पढ़ा जाएगा और जिहादियों से इकट्ठा होने की अपील की जाएगी. रैली में लश्कर के टॉप आतंकी, जिनकी भारत को तलाश है, शामिल हो सकते हैं. पोस्टर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी की तस्वीर भी है.