दक्षिणी इजरायल में हो रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल का वीडियो वायरल हो रहा है. सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल दक्षिण इजरायल के रेगिसतानी इलाके में हो रहा था, जिसमें हजारों लोग त्योहार के दिन नाच गा रहे थे. लेकिन इसी बीच हमास की तरफ यहां हमला हो गया, जिसमें 260 लोग मारे गए.