हमास और इजरायल के बीच लड़ाई जारी है. इजरायल एक यहूदी देश है. फिलिस्तीन मुस्लिम बहुल देश है, जिसपर हमास शासन करता है. दोनों देशों के बीच ये जंग इजरायल की स्थापना के पहले से ही जारी है. इजरायल और फिलिस्तीन दोनों देशों के बीच राजधानी येरूशलम को लेकर भी विवाद है. देखें कैसे हैं येरूशलम में ताजा हालात.