scorecardresearch
 
Advertisement

ISRAEL VS SYRIA: नेतन्याहू की धमकी, अब IRAN भी कूदेगा इस टकराव में?

ISRAEL VS SYRIA: नेतन्याहू की धमकी, अब IRAN भी कूदेगा इस टकराव में?

सीरिया में फिर अस्थिरता का माहौल है. कुछ का मानना है कि सीरिया के राष्ट्रपति अल-जुलानी तुर्की भाग गए हैं  जबकि कुछ अन्य सूत्र बता रहे हैं कि वो सीरिया के इदलिब प्रांत में हैं। इसी बीच, एक सैन्य समूह ने सीरियाई रेडियो और टेलीविजन भवन पर कब्ज़ा कर लिया है और टेलीविजन को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement