आज की जो रात है वो इजरायल के लिए बहुत ज्यादा अहम होगी. ईरान ने इजरायल पर पलटवार किया है और उसके रक्षा तंत्र पूरी तरह सुरक्षित नहीं दिखे. स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज को बंद करने की ईरान की धमकी और अमेरिका द्वारा चीन से बात करने के आग्रह से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.