ब्राजील में गर्भपात बिल के खिलाफ भारी उबाल देखा जा रहा है. गुरूवार को साओ पाउलो की सड़कों पर एक बार फिर हजारों महिलाएं उतर आईं और बिल को वापस लेने की मांग की. ब्राजील की सरकार 22 सप्ताह के बाद गर्भपात पर बैन लगाने के लिए बिल लेकर आई है, जिसका ये महिलाएं विरोध कर रही है.