इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने पुष्टि की है कि उसने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर जबरदस्त वार किया है, जिसमें 15 फाइटर जेट की मदद से ईरान के हेलीकॉप्टर्स, एफ-14 और एफ-5 जैसे विमानों को निशाना बनाया गया. वहीं, ईरान ने इजरायल के रिहायशी इलाकों और एक अहम पावर सेंटर पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से वार किया है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और घरों को भारी क्षति पहुंची है.