scorecardresearch
 
Advertisement

Abu Dhabi में बन रहा 900 करोड़ की लागत से Hindu Temple

Abu Dhabi में बन रहा 900 करोड़ की लागत से Hindu Temple

United Arab Emirates के पहले पारम्परिक Hindu Temple की बुनियाद का काम (फाउंडेशन वर्क) अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से Abu Dhabi में 45 करोड़ दिरहम (करीब 888 करोड़ रुपये) की लागत से इस Temple का निर्माण किया जा रहा है. Abu Dhabi के अबू मुरेईखाह पर 27 एकड़ में इस Temple का क्षेत्रफल है.

Advertisement
Advertisement