दुनिया के सबसे व्यस्त महानगर न्यूयॉर्क में अचानक जल संकट गहरा गया है. भारी बारिश के बाद आए फ्लैश फ्लड ने शहर की रफ्तार रोक दी है. सबवे झरने में बदल गए हैं और सड़कें दरिया बन गई हैं. प्रशासन को आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी है. न्यूयॉर्क की सबवे में पानी की बेतरतीब धाराएं बहती नजर आईं.