scorecardresearch
 
Advertisement

America पहुंचा 13 शहीद सैनिकों का शव, रिसीव करने के लिये एयरपोर्ट पर बाइडेन भी रहें मौजूद

America पहुंचा 13 शहीद सैनिकों का शव, रिसीव करने के लिये एयरपोर्ट पर बाइडेन भी रहें मौजूद

काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में शहीद अमरीकी सैनिकों के शव डेलवेयर के डोवर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. हमले में 13 अमरीकी सैनिकों की मौत हुई थी. इन सैनिकों को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. खुद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शहीदों के शव रिसीव करने के लिये एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. आपको बता दे काबुल एयरपोर्ट में मारे गए सैनिकों से बदला लेने के लिए अमेरिका ने एयरस्ट्राइक भी की थी. जिसमें उसने ISIS खुरासान के एक आतंकी को मार गिराया था. इसके अलावा रविवार को भी अमेरिका ने काबुल में ISIS के खिलाफ स्ट्राइक कर कार्रवाई की. देखें वीडियो.

The bodies of American soldiers martyred in the terrorist attack at Kabul Airport have reached America.. These soldiers will be given a final farewell with full respect. During this US President is also present to receive the dead bodies of the martyrs. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement