कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर 7 जुलाई को गोलियां बरसाई गईं. इस घटना के तीन दिन बाद ही नौ गोलियां दागी गईं और फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत लड्डी ने ली है. आतंकी हरजीत एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड है. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैप्स कैफे पर फायरिंग क्यों हुई और कपिल शर्मा से खालिस्तानी आतंकी की क्या दुश्मनी है.