अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है, जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तानी हुकूमत का ये काम एक बड़ा गलती समझता है और इससे मिसाइल हल नहीं हो सकता है.' मुत्ताकी ने यह बयान काबुल में हुए धमाकों और सीमावर्ती इलाकों में हुए हमलों के संदर्भ में दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि काबुल में सुनी गई आवाज की जांच चल रही है और अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.