भारत को डराने चला पाकिस्तान अब खुद ही कांप रहा है. उसकी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 अपने ही देश में गिरी है. इस मिसाइल को पंजाब के डेरा गाजी खान से लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही मिनटों में दिशा खो बैठी और बलूचिस्तान के डेरा बुगती जिले के मेट इलाके में जा गिरी. चौंकाने वाली बात यह है कि यह धमाका एक संवेदनशील परमाणु संयंत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ.