दुनिया भर में युद्ध जैसे हालात के बीच ऑस्ट्रेलिया के पापुआ न्यू गिनी और क्वीनस्लैंड के आसपास के समुद्री इलाकों में 'तालिस्मान सेबर 2025' युद्धाभ्यास चल रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है जिसमें 35,000 से 40,000 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. इस युद्धाभ्यास में भारत समेत 19 देश शामिल हैं और यह पहली बार है जब भारत इसमें हिस्सा ले रहा है.