scorecardresearch
 

ब्रिटेन में ब्रिज से दो सूटकेस बरामद, दोनों में पाए गए शव, एक गिरफ्तार

ब्रिटेन के ब्रिस्टल में क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज पर मानव अवशेषों से भरे दो सूटकेस पाए गए. इस केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसे ब्रिज पर संदिग्ध हरकत करते देखा गया था. पुलिस टीम ने मौके से शव के साथ एक सूटकेस बरामद किया था, जहां पास में ही दूसरे सूटकेस का पता चला जिसमें दूसरा शव था.

Advertisement
X
यूके ब्रिज से बरामद किए गए दो सूटकेस
यूके ब्रिज से बरामद किए गए दो सूटकेस


ब्रिटेन के ब्रिस्टल में क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज पर खून से सने सूटकेस मिलने के दो दिन बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची है. इस केस में शनिवार को पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 24 वर्षीय शख्स की पहचान कोलंबियाई नागरिक योस्टिन एंड्रेस मॉस्केरा के रूप में हुई है.

ब्रिटिश पुलिस ने ब्रिस्टल के रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान के बाद शख्स को गिरफ्तार किया है. स्कॉटलैंड में संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को पश्चिम लंदन स्थित फ्लैट से एक और शव मिले.

यह भी पढ़ें: क्राइम कहानियां विद शम्स: पुलिस कांस्टेबल सूरजपाल कैसे बना 'भोले' बाबा? देखें पूरी कहानी

दो सूटकेस में बरामद किए गए दो शव

रिपोर्ट के मुताबिक, एवन और समरसेट पुलिस को एक शख्स को संदिग्ध हरकत करते देखे जाने की जानकारी मिली थी. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां एक सूटकेस मिला. हालांकि, अधिकारियों की टीम ने जब नजदीक से जाकर देखा तो वहां दो सूटकेस थे और दोनों ही सूटकेस में शव थे.

लंदन में फ्लैट से बरामद किया गया एक शव

इस मामले के बाद 1864 में बने पुल को 24 घंटे के लिए बंद करना पड़ा. जांच के दौरान पुलिस टीम ने पश्चिमी लंदन के स्कॉट्स रोड स्थित एक फ्लैट से एक और शव बरामद किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में हार गया 40 हजार... क्राइम पेट्रोल देख छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, घरवालों से मांगी 2 लाख की फिरौती

संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने बाद में संदिग्ध की तस्वीर शेयर की, जिसे संभावित रूप से ब्रिज पर सूटकेस फेंकने के बाद भागते देखा गया था. डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर एंडी वैलेंटाइन ने मीडिया से कहा, "हम ब्रिस्टल और लंदन दोनों में स्थानीय समुदायों की चिंताओं को समझते हैं और अधिकारी इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों को आश्वस्त करने के लिए आने वाले दिनों में क्लिफ्टन और शेफर्ड बुश क्षेत्रों में रहेंगे." इस बीच संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement