scorecardresearch
 

रूस के ब्रांस्क में पुल ढहने से डिरेल हुई ट्रेन, हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

रूस के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी के अनुसार, यह दुर्घटना फेडरल हाईवे के पास हुई और कई रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं. रूसी की सरकारी समाचार एजेंसियों RIA और TASS ने बताया कि मृतकों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है.

Advertisement
X
रूस में एक पुल के ढह जाने के कारण ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. (Pic: MTPO/Telegram)
रूस में एक पुल के ढह जाने के कारण ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. (Pic: MTPO/Telegram)

पश्चिमी रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में शनिवार देर रात एक पुल ढहने के कारण एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. मॉस्को रेलवे के एक बयान के अनुसार, ट्रेन मॉस्को से रूस के पश्चिमी भाग में क्लिमोव जा रही थी, तभी वह विगोनिचस्की जिले में पटरी से उतर गई. पुल ढहने का कारण अधिकारियों द्वारा 'परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप' बताया गया, हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई.

ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने टेलीग्राम पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं. रूस के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी के अनुसार, यह दुर्घटना फेडरल हाईवे के पास हुई और कई रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं. रूसी की सरकारी समाचार एजेंसियों RIA और TASS ने बताया कि मृतकों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है. इंडिपेंडेंट टेलीग्राम चैनल बाजा और शॉट ने दावा किया कि पुल को जानबूझकर उड़ाया गया हो सकता है, हालांकि इन रिपोर्टों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है. यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: भारत, रूस और चीन के बीच बना त्रिपक्षीय मंच फिर होगा एक्टिव? रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने दिए बड़े संकेत

Russia Train Derailed

तीन वर्ष पहले यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से, ब्रांस्क सहित इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में बार-बार ड्रोन हमले, हादसा कराने की साजिश और सीमा पार से गोलाबारी देखी गई है. इमरजेंसी सर्विस के सदस्य घटनास्थल पर मौजूद हैं और मलबे से जीवित लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर ढह चुके पुल के मलबे से टकराकर डिरेल हो गई. रशिया टुडे न्यूज चैनल ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुल का गिरना संभवतः विस्फोट के कारण हुआ, हालांकि सटीक कारण अज्ञात है. फिलहाल इस एंगल की जांच की जा रही है कि क्या पुल को किसी विस्फोट से ढहाया गया या यह अपने आप गिरा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में S-400 का हुआ इस्तेमाल...', रूसी राजदूत ने बताया कैसा रहा मिसाइल डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन

अधिकारी घटना के आसपास की परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी साजिश या पु​ल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है. घटना के बाद, जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें अधिकारी पुल के ढहने के कारण का पता लगाने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में जुटे हैं. जांच में पुल की संरचना की पूरी तरह से जांच के साथ-साथ किसी भी सुरक्षा उल्लंघन का विश्लेषण शामिल होगा. रूसी अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि हादसे के कारण का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक व्यापक जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement