scorecardresearch
 

चीन में सही डस्टबिन में कूड़ा डालने पर दिए जा रहे हैं अंडे और दूसरे उपहार

स्वच्छ चीन अभियान को गति देने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई गई है. सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर नागरिकों को उपहार दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
चीन में सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर मिल रहा उपहार
चीन में सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर मिल रहा उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर 2017 में पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वच्छ चीन अभियान की शुरुआत की थी. स्वच्छ चीन अभियान को गति देने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई गई है. सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर नागरिकों को उपहार दिया जा रहा है.

बीजिंग के जीचेंग जिले ने यह अनोखी पहल अपनाई है. जिले के यार्ड एक शिनफेंग स्ट्रीट में स्मार्ट डस्टबिन लगाए गए हैं. इन डस्टबिन के समीप कैमरे लगाए गए हैं, जो चेहरे को स्कैन करने पर ही खुलते हैं. कूड़ा निस्तारण की इस प्रक्रिया में क्यूआर कोड युक्त विशेष प्रकार के थैले का उपयोग किया जा रहा है.

सही कूड़ेदान में कूड़ा निस्तारित करने वाले लोगों को रिवार्ड प्वाइंट के आधार पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है. सही कूड़ा निस्तारण करने वाले को थैले पर अंकित क्यूआर कोड से आवासीय पता ट्रेस कर सीधे घर पर पुरस्कार पहुंचाया जा रहा है. प्वाइंट के आधार पर पुरस्कार के रूप में अंडे, नमक, ट्वायलेट रोल्स, डिटर्जेंट या बच्चों के लिए इरेजर आदि प्रदान किए जा रहे हैं.

Advertisement

खबरों के अनुसार इसके लिए लोगों को एक एप डाउनलोड कर पंजीकरण कराना होता है. पंजीकरण के बाद विशेष प्रकार के बैग खरीदने होते हैं, जिनकी कीमत 30 युआन है. बैग पर अंकित क्यूआर कोड कचरा डालने वाले व्यक्ति का आवासीय पता ट्रेस करने में सहायक होते हैं.

यदि कूड़ा डालने वाला व्यक्ति गलत डस्टबिन में गलत कचरे का बैग डालता है, तो प्रत्येक गुरुवार को ऐसे लोगों को कूड़ा निस्तारण कैसे करें, इसकी जानकारी दी जाती है.

चीनी मीडिया के अनुसार इस तरह के अभियान की शुरुआत 2006 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी.

Advertisement
Advertisement