क्या आप दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला को जानते हैं? इजरायल में जन्मी अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव सैफरा कैट्स दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली महिला बन गई हैं. उन्हें ओरेकल कॉरपोरेशन का संयुक्त रूप से सीईओ बनाया गया है. पिछले साल उन्हें 44.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 270 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिले थे.
दरअसल ओरेकल कंपनी के संस्थापक और सीईओ लैरी एलिसन ने एक्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद ठुकरा दिया था. इसके बाद कपंनी की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कैट्स को प्रमोशन देते हुए सीईओ का पद दिया गया. कैट्स के साथ मार्क हर्ड को भी इसी पद पर नियुक्त किया गया है. यानी कैट्स और हर्ड मिलकर कंपनी की बागडोर संभालेंगे.
मैन्युफैक्चरिंग, फाइनैंस और लीगल मसलों पर कैट्स की जिम्मेदारी होगी. वहीं हर्ड सेल्स, सर्विस और ग्लोबल बिजनेस यूनिट का जिम्मा संभालेंगे. एलिसन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियरिंग के कामों पर नजर रखेंगे.
कैट्स 1999 में ओरेकल से जुड़ी थीं. वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त कैट्स ने सात महीने में ही प्रमोशन हासिल किया और कंपनी की एक्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गईं. 2004 में वह ओरेकल कॉरपोरेशन की अध्यक्ष बनी. इस पद पर वह एक दशक से से ज्यादा समय तक बनी रहीं.
कैट्ज ने ओरेकल के मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में अहम भूमिका निभाई. सन माइक्रोसिस्टम के लिए 7.4 डॉलर बिलियन और पीपल सॉफ्ट के 10.3 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के पीछे सैफरा की ही मेहनत थी. सैफरा कैट्स ने वार्टन स्कूल से स्नातक और यूपेन से लॉ की डिग्री ली है.