scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: Russia-Ukraine war: रूसी विदेश मंत्रालय ने किया अमेरिकी राजदूत को तलब

aajtak.in | कीव | 21 मार्च 2022, 8:46 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.

रूस से बोला यूक्रेन- नहीं डालेंगे Mariupol में हथियार रूस से बोला यूक्रेन- नहीं डालेंगे Mariupol में हथियार

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि मारियूपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूस ने युद्ध अपराध किया है. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने रूस पर लगाया बच्चों का अपहरण करने का आरोप

Posted by :- Anshu

गोलाबारी के बीच यूक्रेन ने रूस पर बच्चों के अपहरण करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने डोनबास से 2300 बच्चों का अपहरण किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूसी-नियंत्रित डोनबास के 2,389 बच्चों को रूस में अवैध रूप से किडनैप किया गया है.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

मारियुपोल में हथियार नहीं डालेगी यूक्रेन की सेना

Posted by :- Anshu

यूक्रेन की सेना ने मारियुपोल में हथियार डालने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. यूक्रेन के इस बयान के बाद रूस ने मारियुपोल को आत्मसमर्पण करने के अपने प्रयास को तेज कर दिया है. पश्चिमी सरकारों और विश्लेषकों का कहना है कि व्यापक संघर्ष एक युद्ध के रूप में पीस रहा है, जिसमें रूस लगातार शहरों पर बमबारी कर रहा है.
 

5:55 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन के ओब्लास्ट पर दागा रॉकेट, 4 लोगों की मौत

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के शहरों पर रूस की गोलाबारी जारी है. सोमवार को एक बार फिर रूस ने ज़ाइटॉमिर ओब्लास्ट को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागे हैं. रूस के इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है. 
ज़ाइटॉमिर ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली बुनेको ने कहा, सेलेट्स गांव में तीन सैनिक और एक नागरिक मारे गए हैं.

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

क्या यूरोपीय देशों को तेल आयात करेगा रूस?

Posted by :- Anshu

यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच यूरोपीय देशों के तेल आयात रोकने पर रूस का बयान आया है. रूस की ओर से कहा गया है कि तेल आयात पर रोक का प्रभाव सभी पर पड़ेगा. 
 

Advertisement
4:27 PM (3 वर्ष पहले)

खार्किवः सुपरमार्केट में फटा रूसी शेल

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के खार्किव स्थित सुपरमार्केट में लाइन में खड़े लोगों के बीच रूसी शेल फट गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी शेल के फटने से सुपर मार्केट की लाइन में खड़े की लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

कीव और कीव ओब्लास्ट में कर्फ्यू

Posted by :- Anshu

रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के कीव और कीव ओब्लास्ट में कर्फ्यू की घोषणा की गई है. कर्फ्यू के दौरान कीव में सभी स्टोर, दुकानें और गैस स्टेशन बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ परमिट वाली गाड़ियों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत दी जाएगी.
 

3:57 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर हाइपरसॉनिक मिसाइल किंझल से हमला कर रहे है रूस

Posted by :- Anshu

रूस ने अब यूक्रेन पर अपनी सबसे खतरनाक मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कंफर्म कर दिया है कि उसने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइल किंझल से हमला किया है. यानी अब रूस अपनी असली ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. पहले थर्मोबेरिक यानी वैक्यूम बमों से धमाके शुरू किए. अब वो अपनी हाइपर सॉनिक मिसाइल से यूक्रेन को तबाह कर रहा है.

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

जंग में अबतक 115 यूक्रेनी बच्चों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग की शुरुआत से अबतक यूक्रेन में 115 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 140 बच्चे जख्मी हुए हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि अबतक रूस के 15 हजार जवान मारे गए हैं. वहीं 97 प्लेन, 121 हेलिकॉप्टर, 498 टैंक नष्ट किए गए हैं.

1:35 PM (3 वर्ष पहले)

जंग में यूक्रेन की मदद करेगा न्यूजीलैंड

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग में न्यूजीलैंड यूक्रेन की मदद करेगा. इसमें 1066 armour plate, 473 हेलमेट, 3 मिलियन डॉलर का ईंधन दिया जाएगा. इस सबकी कुल कीमत 7 मिलियन डॉलर के आसपास होगी.

Advertisement
12:18 PM (3 वर्ष पहले)

यूएन का दावा- अबतक यूक्रेन में 900 नागरिकों ने गंवाई जान

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि अबतक यूक्रेन के 900 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. वहां 1500 लोग जख्मी हैं. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था.

11:36 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी मिसाइल हमले में कीव का मॉल तबाह, सामने आईं तस्वीरें

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

गांव पहुंचा भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर आज सुबह भारत पहुंच गया है. अब हावेरी ज़िले में उनके पैतृक स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई.। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

कीव में रूसी बमबारी की वजह से 4 लोगों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की बमबारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. बमबारी की वजह से कीव के Podilsky जिले में एक जगह पर आग लग गई थी. इस आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.

9:24 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी बमबारी के बाद सुमी के केमिकल प्लांट से अमोनिया गैस लीक

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी बमबारी के बाद सुमी के केमिकल प्लांट से अमोनिया गैस लीक होने की जानकारी मिली है. अमोनिया Sumykhimprom केमिकल प्लांट से लीक हुई है. इसका असर 2.5 किलोमीटर तक देखा गया है. लोगों से कहा गया है कि अमोनिया की चपेट में आने पर वह अंडरग्राउंड शेल्टर में चले जाएं. या फिर बाथरूम में जाकर अच्छे से नहा लें. साथ ही नम पट्टी नाक पर रखकर सांस लेने की सलाह दी गई है.

Advertisement
8:58 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत इन 3 लोगों को मारना चाहता है रूस

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि रूसी वैगनर समूहों के लड़ाकों को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की समेत तीन लोगों को जान से मारने का काम सौंपा गया है. इसमें जेलेंस्की के साथ-साथ उनका दायां हाथ माने-जाने वाले Andriy Ermak, यूक्रेन के पीएम Denys Shmyhal का नाम शामिल है.

7:52 AM (3 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी फौज ने खुद उड़ाया अजोव सागर का रेलवे ब्रिज, देखें वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:10 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने मार गिराया अलगाववादी कमांडर

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन ने अलगाववादी कमांडर Sergei Mashkin को मार गिराया है. वह अलगाववादी गुट DPR का कमांडर था.

6:45 AM (3 वर्ष पहले)

राजधानी कीव के शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, धधक रही लपटें

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की राजधानी कीव से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यहां एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती हैं, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है. 

6:30 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की मदद के लिए मांगा पैसा, हंगरी के बॉर्डर पर पकड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व सांसद कोटवीत्स्की की पत्नी ने #Zakarpattya के माध्यम से यूक्रेन के लिए $2.8 मिलियन और 1.3 मिलियन यूरो की सहायता मांगी है. ये रकम हंगरी के बॉर्डर पर सीमा रक्षकों ने पकड़ी है.

Advertisement
6:29 AM (3 वर्ष पहले)

अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी के कमांडर की हत्या

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन जंग के बीच इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है.

6:23 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद को अमेरिका मोल्दोव को देगा 30 मिलियन डॉलर

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए अमेरिका ने एक बार फिर से खजाना खोला है. जानकारी के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका मोल्दोवा को $30 मिलियन की सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि मोल्दोवा वही देश है जहां यूक्रेन के कई लोगों ने इन दिनों शरण ली हुई है.

6:20 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में मुहैया कराएगा ऑस्ट्रेलिया 

Posted by :- Hemant Pathak

ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में देने का ऐलाना किया है.

6:18 AM (3 वर्ष पहले)

NATO के 13 जहाज फ़्रीहमनेन के स्टॉकहोम बंदरगाह पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

NATO के 13 जहाज फ़्रीहमनेन के स्टॉकहोम बंदरगाह पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस यात्रा की योजना यूक्रेन में युद्ध से पहले ही बनाई गई थी. हालांकि सुरक्षाबलों ने यहां तक कहाहै कि इस जहाजों का रूसी आक्रमण से कोई लेना-देना नहीं है. जहाज अगले सप्ताह के मध्य तक स्वीडन में रहेंगे.

2:06 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने न्यूक्लियर पावर प्लांट से सैनिक रिहा किए

Posted by :- Hemant Pathak

Chornobyl न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस ने कब्जा कर लिया था. लेकिन रूस के कब्जे वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट में फंसे 64 सैनिकों को निकाला गया है. जबकि 46 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से वहां रहने का फैसला किया.
 

Advertisement
Advertisement