चीन में एक साप्ताहिक के पत्रकारों का सरकारी दखल के खिलाफ प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरी ओर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने देश में पत्रकारों के प्रदर्शन के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ करार देते हुए मीडिया पर उसके नियंत्रण से जुड़ी नीतियों में किसी भी बदलाव से इंकार किया है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों के प्रति अमेरिका के समर्थन को खारिज कर दिया और कहा कि यह चीन के आंतरिक मामले में दखल है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन अपने आंतरिक मामले में किसी देश या व्यक्ति के दखल के खिलाफ है.’ उनका यह जवाब अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड के बयान के जवाब में आया है. विक्टोरिया ने चीन के पत्रकारों और चीन में काम करने वाले विदेशी पत्रकारों के लिए स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन किया था.
बीबीसी के अनुसार चीन के कई मीडिया हाउस साप्ताहिक के प्रदर्शनकारी पत्रकारों का समर्थन करते दिख रहे हैं.
गुआंगझाउ में चीनी भाषा के दैनिक ‘सदर्न वीकेंड’ के पत्रकारों ने मीडिया में पार्टी पदाधिकारियों के दखल के खिलाफ प्रदर्शन किया था. उनका प्रदर्शन आज भी जारी रहा. सीपीसी की केन्द्रीय समिति के प्रचार विभाग की ओर से पार्टी प्रमुख एवं मीडिया अधिकारियों के लिए जारी निर्देश में कहा गया, ‘पार्टी का चीन के मीडिया पर संपूर्ण नियंत्रण है. यह बुनियादी सिद्धांत अपनी जगह अटल है.’ पत्रकारों के प्रदर्शन के बारे में सीपीसी ने कहा कि इसके पीछे विदेशी ताकतें हैं.
हांककांग स्थिति साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार निर्देश में कहा गया है, ‘शत्रु विदेशी ताकतों ने सदर्न वीकेंड की घटना में दखल दिया था.’ इस निर्देश में अधिकारियों से कहा है कि सदर्न वीकेंड के आनॅलाइन समर्थन को लेकर संपादकों एवं पत्रकारों को रोका जाए.