scorecardresearch
 

लंदन में बिकेगा महाराजा दलीप सिंह के बेटे का महल, कीमत है 152 करोड़ रुपये

1868 में बनकर तैयार होने के बाद इस महल को ईस्ट इंडिया कंपनी ने खरीदा और इसे लीज के जरिए रेंटल इनकम के लिए इंवेस्टमेंट प्रॉपर्टी के रूप में रजिस्टर करवाया था. उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने इसे किराए पर दलीप सिंह के परिवार को दे दिया था.

Advertisement
X
बिकेगा महाराजा दलीप सिंह के बेटे का महल.
बिकेगा महाराजा दलीप सिंह के बेटे का महल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1868 में बनकर तैयार हुआ था महल
  • ईस्ट इंडिया कंपनी ने खरीदा था महल
  • दलीप सिंह के परिवार को रेंट पर मिला था

लंदन स्थित महाराजा दलीप सिंह के बेटे प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह का महल अब बिकने जा रहा है. इसकी कीमत 15.5 मिलियन पाउंड (करीब 152 करोड़ रुपये) तय की गई है.

1868 में बनकर तैयार होने के बाद इस महल को ईस्ट इंडिया कंपनी ने खरीदा और इसे लीज के जरिए रेंटल इनकम के लिए इंवेस्टमेंट प्रॉपर्टी के रूप में रजिस्टर करवाया था. उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने इसे किराये पर दलीप सिंह के परिवार को दे दिया था.

न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिक्री का आयोजन कर रहे ब्यूचैम्प एस्टेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरेमी गी ने कहा कि प्रिंस के इस आलीशान महल में रहने के लिए काफी जगह के साथ-साथ ऊंची छतें और 52 फुट का गार्डन भी है.

इसे भी पढ़ें-  पूर्व PM नवाज शरीफ भगोड़ा घोषित, PAK सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से किया संपर्क

बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह के छोटे बेटे दलीप सिंह 19वीं शताब्दी में सिख साम्राज्य के आखिरी महाराज थे. उनके साम्राज्य में लाहौर भी शामिल था. उनके साम्राज्य के ब्रिटिश राज के तहत आने के बाद उन्हें इंग्लैंड निर्वासित कर दिया गया था. उनके बेटे प्रिंस विक्टर जय दिलीप सिंह का जन्म 1866 में लंदन में हुआ था.

Advertisement

जब प्रिंस विक्टर ने लेडी एनी कॉवेंट्री के साथ शादी की, तब ब्रिटिश अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को साउथ-वेस्ट केंसिंग्टन के लिटिल बॉल्टंस इलाके में नए घर के रूप में एक आलीशान महल लीज पर दे दिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement