scorecardresearch
 

प्यूर्टो रिको में न्यू ईयर से पहले गुल हुई बिजली, 87 फीसदी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

कैरिबियन द्वीप प्यूर्टो रिको में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर एक बड़े ग्रिड में खराबी के बाद लगभग पूरे द्वीप की बिजली चली गई. ऊर्जा वितरण कंपनी लूमा एनर्जी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक करीब 87% लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे

Advertisement
X
प्यूर्टो रिको में न्यू ईयर से पहले गुल हुई बिजली.
प्यूर्टो रिको में न्यू ईयर से पहले गुल हुई बिजली.

कैरिबियन द्वीप प्यूर्टो रिको में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर एक बड़े ग्रिड में खराबी के बाद लगभग पूरे द्वीप की बिजली चली गई. ऊर्जा वितरण कंपनी लूमा एनर्जी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक करीब 87% लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे. बता दें कि प्यूर्टो रिको ने लंबे समय से अपनी पुरानी और क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण लगातार पावर आउटेज का सामना किया है. 

48 घंटे का लगेगा समय

लूमा ने एक बयान में कहा कि पावर को फिर से बहाल करने में 24 से 48 घंटे तक का समय लग सकता है. कंपनी ने बताया कि अंडरग्राउंड लाइन में समस्या आई है.

यह भी पढ़ें: चेन्नई के कलाईनार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आग के कारण बिजली गुल, राहत कार्य जारी

दस सालों से चल रहा संकट

सान जुआन के एक वकील रामोन लुइस निएवेस (49) ने कहा कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या आमतौर पर परिवारिक मिलन, शैम्पेन की बोतल खोलने और आतिशबाजी देखने का समय होता है. इस बार बिजली न होने के कारण जश्न फीका हो गया. उन्होंने कहा कि वह आउटेज से आश्चर्यचकित नहीं हैं. यह आपदा दस सालों से बनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पावर जनरेटर पुराने हैं. लेकिन न तो उन्हें रिपेयर किया जा रहा है और न ही उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है.

Advertisement

स्थानीय निवासियों का गुस्सा

सेंट पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा से छुट्टियों के लिए प्यूर्टो रिको आए 55 वर्षीय पूर्व लाइनमैन स्टीवन पैचेको ने कहा, 'यह सबके लिए निराशाजनक है, क्योंकि हमें लगातार सतर्क रहना पड़ता है, यह महसूस करते हुए कि यह आपातकाल फिर से हो सकता है.'वहीं, आम लोगों का भी गुस्सा इसपर फूटा है. उनका कहना है कि ये समस्या अब आम हो गई है, लेकिन इसे दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement