scorecardresearch
 
Advertisement

SCO से आजतक: पुतिन के साथ 40 मिनट चली PM मोदी की बात, SCO समिट और वार्ताओं के बाद दिल्ली के लिए हुए रवाना

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 सितंबर 2025, 1:08 PM IST

PM Modi China Visit: चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. इसके बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव के बीच यह बैठक काफी अहम रही. पीएम मोदी इसके बाद दिल्ली के रवाना हो गए हैं.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में द्विपक्षीय वार्ता हुई. पीएम मोदी और पुतिन के बीच तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में द्विपक्षीय वार्ता हुई.

China SCO Summit LIVE: चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट संपन्न हो गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. यह वार्ता तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में हुई. इसमें दोनों नेता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. पीएम मोदी एससीओ समिट और वार्ताओं के बाद दिल्ली के रवाना हो गए हैं.

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है और भारतीय व्यापारियों को कुल 50% टैरिफ सामना करना पड़ रहा है.

तियानजिन में बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी और जिनपिंग ने "हाथी-ड्रैगन" के साथ आने पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आप aajtak.in पर देख सकते हैं.

1:08 PM (3 महीने पहले)

PM मोदी का चीन दौरा संपन्न, दिल्ली के लिए हुए रवाना

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरान संपन्न हो गया है. वह तियानजिन में आयोजित एससीओ समिट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के रवाना हो गए हैं. शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.

1:06 PM (3 महीने पहले)

PM मोदी और पुतिन के बीच 40 मिनट चली वार्ता

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 40 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों समेत कई अहम पहलुओं पर चर्चा की.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित किया. जवाब में पीएम मोदी ने भी अपने प्रिय मित्र पुतिन से कहा कि "मैं हमेशा महसूस करता हूं कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव होता है." पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच "विशेष और रणनीतिक साझेदारी" लगातार समृद्ध हो रही है और दोनों देशों के रिश्ते मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.

 

12:26 PM (3 महीने पहले)

Modi-Putin Meeting: यूक्रेन में जंग समाप्त करने के लिए पीएम मोदी की अपील

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बात की. उन्होंने कहा कि हम लगातार यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा कर रहे हैं. हाल के सभी शांति प्रयासों का हम स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ेंगे. इस संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा. यह पूरी मानवता की मांग है.

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

हिरेन जोशी, पीएम के संचार मामलों के ओएसडी.

दीपक मित्तल, अतिरिक्त सचिव पीएमओ.

अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार.

विक्रम मिसरी, विदेश सचिव.

रंधीर जैसवाल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

12:19 PM (3 महीने पहले)

SCO में लाओस को डायलॉग पार्टनर के रूप में शामिल करने पर सहमति

Posted by :- Nuruddin

चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने लाओस को डायलॉग पार्टनर के रूप में स्वीकार करने पर सहमति जताई है.

Advertisement
12:12 PM (3 महीने पहले)

वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत-रूस के रिश्ते अहम, पुतिन से बोले PM मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करता है और इस लक्ष्य को पाने के लिए रास्ते तलाशे जाने चाहिए. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और रूस के बीच करीबी सहयोग वैश्विक स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के हालिया प्रयासों का स्वागत करता है और इस दिशा में रास्ते तलाशने होंगे. पीएम मोदी ने दिसंबर में होने वाले रूस-भारत शिखर सम्मेलन में पुतिन की मौजूदगी का इंतजार करने की बात कही.

12:07 PM (3 महीने पहले)

PM मोदी के साथ मीटिंग में क्या बोले पुतिन?

Posted by :- Nuruddin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति ने बैठक में कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अच्छा लगा. ट्रंप के दबावों के बीच उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस-भारत संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के सिद्धांतों पर सक्रिय रूप से विकसित हो रहे हैं.

11:59 AM (3 महीने पहले)

Modi-Putin Meet: तियानजिन में मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता शुरू

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बीच हो रही यह वार्ता काफी अहम है.

11:45 AM (3 महीने पहले)

SCO लीडर्स समिट में पीएम मोदी ने क्या कहा? सुनें पूरा संबोधन

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तिआनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है और इस पर कोई भी डबल स्टैंडर्ड्स स्वीकार्य नहीं होंगे. पीएम मोदी ने बताया कि भारत पिछले चार दशकों से निर्मम आतंकवाद का दंश झेल रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का भी उल्लेख किया. यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा संबोधन...

 

11:09 AM (3 महीने पहले)

तियानजिन में होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे पीएम मोदी और पुतिन

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे हैं. दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक जल्द ही शुरू होने वाली है. बैठक कक्ष राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच थोड़ी देर में द्विपक्षीय वार्ता होगी. (Photo- Screengrab)
Advertisement
11:01 AM (3 महीने पहले)

Modi-Putin Meeting: अब पीएम मोदी और पुतिन में होगी द्विपक्षीय वार्ता

Posted by :- Nuruddin

एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कार में सफर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है.

 

10:49 AM (3 महीने पहले)

SCO देशों की आतंकवाद के खिलाफ आम सहमति

Posted by :- Nuruddin

एससीओ के सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के साथ-साथ ड्रग्स, हथियारों की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के अन्य रूपों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.

एससीओ देशों ने एकजुटता दिखाई कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के अनुरूप, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और वैश्विक आतंकवाद-रोधी रणनीति को लागू करते हुए सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर एक व्यापक कन्वेंशन को आम सहमति से अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम, 11 मार्च को जाफ़र एक्सप्रेस और 21 मई को खुजदार में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की.

घोषणापत्र में दोहराया गया कि आतंकवादी, अलगाववादी और उग्रवादी समूहों का स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अस्वीकार्य है और इनसे निपटने में संप्रभु राज्यों और उनकी संस्थाओं की भूमिका सबसे अहम है.

10:45 AM (3 महीने पहले)

SCO के घोषणापत्र में भारत की पहलों की सराहना

Posted by :- Nuruddin

घोषणा पत्र में "एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य" थीम का जिक्र किया गया.

सदस्य देशों ने 3-5 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5वें एससीओ स्टार्टअप फोरम के परिणामों का स्वागत किया, जिसने विज्ञान, तकनीकी उपलब्धियों और इनोवेसन के क्षेत्र में सहयोग को गहरा किया.

सदस्य देशों ने 21-22 मई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 20वें एससीओ थिंक टैंक फोरम का भी जिक्र किया. उन्होंने भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) के एससीओ अध्ययन केंद्र की सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत करने में योगदान की सराहना की.

10:43 AM (3 महीने पहले)

आतंकवाद पर SCO का कड़ा रुख

Posted by :- Nuruddin

एससीओ के सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. एससीओ ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जोर दिया कि आतंकवादी, अलगाववादी और उग्रवादी समूहों का किसी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अस्वीकार्य है. उन्होंने आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने में संप्रभु राज्यों और उनकी संस्थाओं की अग्रणी भूमिका को मान्यता दी.

सदस्य देशों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आतंकवाद, खासकर सीमा पार आतंकवाद से लड़ने में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका होनी चाहिए.

10:35 AM (3 महीने पहले)

एससीओ समिट संपन्न होने के बाद जारी किया गया घोषणापत्र

Posted by :- Nuruddin

चीन के तियानजिन में एससीओ समिट संपन्न हो गया है. सत्र के दौरान तमाम सदस्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने अपना संबोधन दिय. पीएम मोदी ने खासतौर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया. समिट संपन्न होने के बाद अब घोषणा पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात शामिल की गई है.

Advertisement
10:33 AM (3 महीने पहले)

चीन के तियानजिन में SCO Summit संपन्न हुआ

Posted by :- Nuruddin

अंतिम भाषण के बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है.

9:58 AM (3 महीने पहले)

SCO Summit में क्या बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन?

Posted by :- Nuruddin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांत आज भी सत्य और अडिग हैं. पुतिन ने कहा कि एससीओ दुनिया में वास्तविक बहुपक्षवाद की स्थापना के लिए एक शक्तिशाली इंजन है.

राष्ट्रपति पुतिन ने यूरोसेंट्रिक और यूरो-अटलांटिक मॉडल को अप्रचलित करार दिया. पुतिन ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में संकट रूस के हमले से नहीं बल्कि पश्चिम द्वारा उकसाए गए कीव में तख्तापलट के कारण उत्पन्न हुआ.

पुतिन ने उम्मीद जताई कि अलास्का में बनी "समझौतें" यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेंगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ हुई बैठक के नतीजों के बारे में वे अपने एससीओ सहयोगियों को जानकारी देंगे.

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन संकट के मूल कारणों को समाप्त किया जाना चाहिए और सुरक्षा क्षेत्र में संतुलन बहाल किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी घोषणा की कि एससीओ के शासनाध्यक्षों की बैठक नवंबर में मॉस्को में आयोजित की जाएगी.

पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन संकट को सुलझाने में चीन, भारत और अन्य साझेदार देशों के प्रयासों को बेहद महत्व देते हैं.

9:45 AM (3 महीने पहले)

PM Modi SCO Summit Speech: भारत का रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर जोर, बोले PM मोदी

Posted by :- Nuruddin

PM मोदी ने कहा कि आज भारत "Reform, Perform and Transform" के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है. कोविड हो या वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, हमने हर चुनौती को अवसर में बदलने की कोशिश की है. व्यापक सुधारों पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे देश में विकास के नए अवसर खुल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी बढ़ रहा है. उन्होंने सभी देशों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एससीओ भी समय के साथ आगे बढ़ रहा है. संगठित अपराध, ड्रग तस्करी और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए चार नए केंद्र बनाए जा रहे हैं. भारत इस सुधारवादी सोच का स्वागत करता है.

एससीओ सदस्य देश वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम मिलकर यूएन सुधार की मांग उठा सकते हैं. PM मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुराने ढांचों में कैद करना आने वाली पीढ़ियों के साथ गंभीर अन्याय है.

PM मोदी ने कहा कि हम नई पीढ़ी के रंगीन सपनों को पुरानी काले-सफेद स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते. स्क्रीन बदलनी होगी. एससीओ बहुपक्षवाद और समावेशी विश्व व्यवस्था का मार्गदर्शक बन सकता है.

9:43 AM (3 महीने पहले)

SCO Live Update: PM मोदी ने नए अवसरों के बारे में एससीओ नेताओं को बताया

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी ने कहा कि अवसर का मतलब सहयोग और सुधार दोनों है. 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान एससीओ में नई ऊर्जा और विचार लाए गए. स्टार्ट-अप्स और इनोवेशन, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध धरोहर जैसे नए विषयों को सहयोग में शामिल किया गया.

भारत का प्रयास रहा कि एससीओ सिर्फ सरकारों तक सीमित न रहे बल्कि आम लोगों, युवा वैज्ञानिकों, विद्वानों और स्टार्ट-अप्स तक पहुंचे. लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने के लिए मोदी ने सुझाव दिया कि एससीओ के तहत एक "सभ्यतागत संवाद मंच" बनाया जाए, जहां प्राचीन सभ्यताओं, कला, साहित्य और परंपराओं को वैश्विक मंच पर साझा किया जा सके.

9:42 AM (3 महीने पहले)

SCO Summit Live: PM मोदी ने कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया जोर

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का मानना है कि मजबूत कनेक्टिविटी सिर्फ व्यापार ही नहीं बल्कि विश्वास और विकास के दरवाजे भी खोलती है. इसी सोच के साथ भारत चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर जैसी पहलों पर काम कर रहा है. इनके जरिए अफगानिस्तान और मध्य एशिया से कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है.

भारत का मानना है कि हर कनेक्टिविटी के प्रयास में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान होना चाहिए. यह एससीओ चार्टर के मूल सिद्धांतों में भी शामिल है. ऐसी कनेक्टिविटी, जो संप्रभुता को दरकिनार करे, वह विश्वास और महत्व दोनों खो देती है.

Advertisement
9:41 AM (3 महीने पहले)

PM मोदी ने आतंकवाद पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को घेरा

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश के विकास का आधार सुरक्षा, शांति और स्थिरता है. लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस राह में बड़ी चुनौतियां हैं. आतंकवाद किसी एक देश की सुरक्षा चुनौती नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है. कोई भी देश, कोई भी समाज और कोई भी नागरिक इससे सुरक्षित नहीं रह सकता.

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एकता पर जोर दिया है. एससीओ-आरएटीएस (SCO-RATS) ने इस दिशा में अहम योगदान दिया है. इस वर्ष भारत ने "अल-कायदा" और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ संयुक्त सूचना अभियान की अगुवाई की. हमने कट्टरपंथ से निपटने और समन्वय बढ़ाने के लिए संयुक्त कदमों का प्रस्ताव रखा. साथ ही, आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ भी आवाज उठाई और इस पर मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

PM मोदी ने याद दिलाया कि भारत पिछले चार दशकों से निर्दयी आतंकवाद का शिकार रहा है. कई माताओं ने अपने बच्चों को खोया है और अनेक बच्चे अनाथ हुए हैं. हाल ही में पहलगाम में आतंकवाद का घृणित रूप सामने आया. इस कठिन समय में साथ खड़े मित्र देशों का आभार प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ भारत की अंतरात्मा पर चोट नहीं बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और हर व्यक्ति के लिए एक चुनौती है.

मोदी ने सवाल किया कि क्या कुछ देशों द्वारा खुलेआम आतंकवाद को समर्थन देना हमारे लिए स्वीकार्य हो सकता है? उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद पर कोई दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होगा. सभी देशों को आतंकवाद के हर रूप और रंग का मिलकर विरोध करना होगा. यह हमारा मानवता के प्रति कर्तव्य है.

9:38 AM (3 महीने पहले)

PM Modi Speech: भारत की सोच और नीति तीन स्तंभों पर आधारित- PM मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 24 वर्षों में एससीओ ने पूरे यूरेशिया क्षेत्र को एक परिवार की तरह जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारत ने एक सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाई है. भारत की सोच और नीति तीन स्तंभों पर आधारित है – S (Security), C (Connectivity), O (Opportunity).

9:34 AM (3 महीने पहले)

PM Modi SCO Summit: एससीओ में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद हमारी क्षेत्रीय शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. भारत ने हमेशा सीमा पार आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण की वकालत की है.

भारत ने एससीओ स्तर पर आतंकवाद के वित्तपोषण और कट्टरपंथ से निपटने के लिए एक ढांचा तैयार करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें हमारे डी-रेडिकलाइजेशन कार्यक्रमों को शामिल किया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमें साइबर आतंकवाद और ड्रोन जैसे नए उभरते खतरों का भी सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि एससीओ ने अपनी मजबूती साबित की है.

भारत क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी ढांचे (RATS), आर्थिक संपर्क पहल और सांस्कृतिक संवादों के माध्यम से आतंकवाद विरोधी प्रयासों में हुई प्रगति की सराहना करता है.

9:23 AM (3 महीने पहले)

SCO Summit Live: वार्ता से पहले एससीओ नेताओं की सामूहिक तस्वीर

Posted by :- Nuruddin

क्रेमलिन ने एक फुटेज जारी किया है जिसमें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यों ने शिखर सम्मेलन में पारंपरिक सामूहिक तस्वीर क्लिक कराईं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिगं ने सभी सदस्य देशों का स्वागत किया और सभा को संबोधित किया.

SCO समिट की शुरुआत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभा को संबोधित किया.
SCO समिट शुरू होने से पहले तमाम सदस्य देशों के नेताओं की तस्वीर.
9:12 AM (3 महीने पहले)

Jinping SCO Summit: शी जिनपिंग की एससीओ डेवलपमेंट बैंक बनाने की अपील

Posted by :- Nuruddin

एससीओ देशों की संयुक्त अर्थव्यवस्था लगभग 30 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच रही है और संगठन का वैश्विक आर्थिक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. शी जिनपिंग ने जल्द से जल्द एक एससीओ डेवलपमेंट बैंक बनाने और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक नए केंद्र की स्थापना की अपील की.

चीन का निवेश एससीओ सदस्य देशों में पहले ही 84 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है. शी ने कहा कि सभी एससीओ सदस्य देश "मित्र और साझेदार" हैं. चीनी राष्ट्रपति ने सदस्य देशों से आह्वान किया कि वे आपसी मतभेदों का सम्मान करें, रणनीतिक संवाद बनाए रखें, सहमति बनाएं और एकजुटता को मजबूत करें. शी के अनुसार, संयुक्त सहयोग से सभी संस्कृतियां "समृद्धि और सद्भाव में फल-फूल सकती हैं".

Advertisement
9:10 AM (3 महीने पहले)

Modi-Putin Meeting: राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हमेशा सुखद अनुभव- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है.

 

9:08 AM (3 महीने पहले)

China SCO Summit: PM मोदी ने पुतिन और शी जिनपिंग संग विचार साझा किए

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी है. उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया.

 

9:00 AM (3 महीने पहले)

PM Modi China Visit: शी जिनपिंग और पुतिन के साथ बातचीत करते दिखे PM मोदी

Posted by :- Nuruddin

25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अनौपचारिक बातचीत करते हुए देखा गया.

एससीओ समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी चीन में हैं. वह सात साल बाद चीन की यात्रा पर हैं.
8:55 AM (3 महीने पहले)

SCO Summit Live Update: शी जिनपिंग ने विश्व व्यवस्था में 'धौंसपट्टी' की निंदा की

Posted by :- Nuruddin

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में कहा कि संगठन के सदस्य देशों को गुटबाजी और धमकियों का डटकर विरोध करना चाहिए. शी जिनपिंग ने वैश्विक व्यवस्था में जारी 'धौंसपट्टी' और दबाव बनाने की प्रवृत्ति की कड़ी आलोचना की.

  • जिनपिंग ने न्यायपूर्ण विश्व व्यवस्था का बचाव किया और कहा कि वैश्विक शासन में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका बनी रहनी चाहिए.
  • शी ने बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच बहुपक्षवाद और सहयोग की अहमियत पर जोर दिया.
  • शंघाई सहयोग संगठन ने क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया है.
  • चीन जरूरतमंद सदस्य देशों में लोगों की जीवनशैली सुधारने के लिए 100 छोटे-छोटे प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रहा है.

8:49 AM (3 महीने पहले)

Xi Jinping SCO Summit: वर्चस्ववाद और पावर पॉलिटिक्स का चीनी राष्ट्रपति ने किया विरोध

Posted by :- Nuruddin

शी जिनपिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. शी जिनपिंग ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने क्षेत्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य अस्थिर और अशांत बना हुआ है.

शी जिनपिंग ने भरोसा दिलाया कि चीन सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर एससीओ को विकास के नए चरण में ले जाएगा. उन्होंने कहा कि हम न्याय और निष्पक्षता का समर्थन करते हैं और वर्चस्ववाद और पावर पॉलिटिक्स का विरोध करते हैं.

चीन के राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रक्षा की जानी चाहिए और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की मूल भावना को सुरक्षित रखना जरूरी है. उन्होंने घोषणा की कि चीन जरूरतमंद एससीओ सदस्य देशों में लोगों की आजीविका सुधारने के लिए 100 छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स शुरू करेगा.

Advertisement
8:31 AM (3 महीने पहले)

SCO Summit: शी जिनपिंग ने 281 मिलियन डॉलर के ग्रांट का ऐलान किया

Posted by :- Nuruddin

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को ऐलान किया कि चीन इस साल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों को 2 बिलियन युआन यानी करीब 281 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ग्रांट देगा. यह मदद सदस्य देशों की आर्थिक और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी. इस घोषणा को चीन के क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

7:58 AM (3 महीने पहले)

एससीओ के मंच पर एक साथ दिखे मोदी-जिनपिंग-पुतिन

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतन एससीओ के मंच पर एक साथ नजर आए हैं. तीनों नेता आपस में बात करते देखे गए. इस दौरान तीन देशों की ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली. मसलन, ये तीन देश आपस में सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

एससीओ समिट के लिए पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन तियानजिन में हैं. शी जिनपिंग मेजबानी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एससीओ के मंच पर चीनी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति भी नजर आए. तीनों नेता आपस में बातचीत की.
7:03 AM (3 महीने पहले)

जानें पीएम मोदी के चीन दौरे का आज का पूरा शेड्यूल

Posted by :- Yogesh

रविवार को पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. अब सोमवार को सुबह 7:30 से 9:10 बजे तक SCO लीडर्स की मीटिंग होगी, जिसमें सभी सदस्य देश साझा हितों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद 9:45 से 10:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. फिर 11:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisement