scorecardresearch
 

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने दिया शांति का संदेश, UNSC के सुलह प्रस्ताव पर कही ये बात

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि हमारे पास कई वैश्विक नेताओं के फोन कॉल आए. उन्होंने कहा कि आपको विशेष चुनाव करने की भी आवश्यकता है. इसलिए, राष्ट्रपति अब्बास ने कहा कि आक्रामकता से मदद नहीं मिलेगी और एकमात्र समाधान अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अपनाया गया ब्रिटिश समाधान ही है.

Advertisement
X
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला बोलकर एक जंग की शुरुआत कर दी है. इजरायल अब हमास पर पलटवार कर रहा है. इजरायल के राष्ट्रपति ने पहले ही दिन यह स्पष्ट भी कर दिया था कि हम युद्ध में हैं और जीतेंगे. वहीं फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी इस हमले के बाद अपना बयान जारी किया है. 

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि हमारे पास कई वैश्विक नेताओं के फोन कॉल आए. उन्होंने कहा कि आपको विशेष चुनाव करने की भी आवश्यकता है. इसलिए, राष्ट्रपति अब्बास ने कहा कि आक्रामकता से मदद नहीं मिलेगी और एकमात्र समाधान अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अपनाया गया ब्रिटिश समाधान ही है.

गाजा तक मदद पहुंचा रहा फिलिस्तीन

बता दें कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण, मिस्र में अपने दूतावास के जरिए गाजा के लिए आवश्यक राहत और चिकित्सा नेविगेशन के लिए फाइलों पर काम कर रहा है. प्राधिकरण ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से, दुनियाभर में अपने दूतावासों से फिलिस्तीनी स्थान को दुनिया को समझाने के लिए भी कहा.

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वजह से हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आने वाले दिनों में इसे और तेज करने का आह्वान करते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस आक्रामकता का आह्वान करते हैं. मुझे अरब शांति पहल की नींव पर सार्वजनिक डोमेन 67 में इजरायली समाजवादी कब्जे के क्षितिज और पूर्वी यरुशलम को इसकी राजधानी के रूप में फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना का एहसास हुआ.

Advertisement

सदी का सबसे बड़ा हमला

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर जो रॉकेट दागे वो इस सदी का सबसे बड़ा अटैक है. अलजजीरा टेलिवजन के एक कार्यक्रम में हमास के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल पर ये हमला मुस्लिम देशों को संदेश है कि वो इजरायल से रिश्ते सामान्य करने का प्रयास छोड़ दें.

इजरायल पर मौजूदा हमले की वजह क्या है?

दरअसल, इस विवाद की वजह अल-अक्सा मस्जिद परिसर है. हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने 'ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म' की घोषणा की है. यह एक नया ऑपरेशन है, जिसका मकसद संवेदनशील माने जाने वाले अल-अक्सा परिसर को आजाद कराना है. अल-अक्सा मस्जिद यरूशलेम शहर में है. हाल के दिनों में यहूदी लोग अपने पवित्र त्योहार मनाने के लिए यहां आए हैं. इस परिसर में ही टेंपल माउंट है, जहां यहूदी प्रार्थना करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement