पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक से इतर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मामले पर बातचीत हुई. पाकिस्तान की हाल के दिनों में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा काफी मजबूती से उठाया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इमरान खान कश्मीर मुद्दे को पूरी दुनिया के सामने तैयारी में है.
संभावना जताई जा रही है कि इमरान खान ने इस बैठक में अपनी बात रखी हो. हालांकि पाकिस्तान यह मुद्दा लेकर कई राष्ट्रों के सामने गया लेकिन उसे कहीं से समर्थन नहीं मिला है. सभी देशों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर अपने स्तर पर इस मसले को निपटाएं.Prime Minister Imran Khan meets Prime Minister UK Boris Johnson on the sidelines of 74th UNGA Session at New York today. PM Khan is apprising all world leaders about the #Kashmir issue and creating consensus on how the world can act to stop ethnic cleansing in Kashmir by Modi. pic.twitter.com/aRtesIN1Cy
— PTI (@PTIofficial) September 23, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान पर सवार होकर न्यूयॉर्क पहुंचे. इमरान की इस यात्रा का केंद्र बिंदु 'मिशन कश्मीर' रहेगा.
इमरान खान, अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले सऊदी अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए रियाद में थे. उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस ने अमेरिका की यात्रा के लिए वाणिज्यिक उड़ान का इस्तेमाल करने से रोक दिया था.
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहा कि आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप हमारे विशेष विमान से अमेरिका जाएंगे.
इमरान खान का संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान व न्यूयॉर्क में दूसरे अधिकारियों ने स्वागत किया था.