पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जलवायु परिवर्तन मामलों की संघीय राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर प्रधानमंत्री इमरान खान की एक अलग अंदाज में प्रशंसा करते नजर आ रही हैं. इसमें वह इमरान की तारीफों के पुल बांधती दिख रही हैं. गुल वीडियो में अपने पीएम इमरान खान की कातिल मुस्कराहट का जिक्र करती दिख रही हैं.
वीडियो में जरताज गुल ने इमरान को करिश्माई व्यक्ति बताया है. वह इमरान की कातिल मुस्कराहट के साथ-साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- तुर्की में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 31 लोगों की मौत, 1607 घायल
गुल ने वीडियो में कहा, 'अगर आप प्रधानमंत्री इमरान खान की बॉडी लैंग्वेज की बात करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह बेहरीन और करिश्माई व्यक्ति हैं. वह कभी बैठक कक्ष में दाखिल होते हैं और कोई समस्या हो, तो उनकी कातिल मुस्कुराहट और उनका करिश्मा हमारे संदेह को गायब कर देता है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक एक बार फिर ठप, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स ने की शिकायत
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जरताज गुल को उनकी इन बातों के लिए आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने लिखा कि इस पूरी दुनिया में गुल सर्वाधिक बिना काम वाली महिला मंत्री हैं. एक अन्य ने व्यंग्य का तीर मारा कि मुझे लगता है कि यह शानदार है कि आप अपने प्रधानमंत्री को बॉलीवुड में जैसे सलमान खान रोल निभाते हैं, उसी तरह तैयार करें. एक अन्य ने ट्वीट किया कि खूबसूरत हैं..प्रधानमंत्री से और क्या चाहते हैं आप?
- IANS के इनपुट के साथ