scorecardresearch
 

झुका पाकिस्तान, सरबजीत का सामान लौटाएगा

पाकिस्तान की सरकार झुक गई है और उसने सरबजीत सिंह का सामान लौटाने का फैसला किया है. भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को वहां आतंकवाद में शामिल रहने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन जेल में ही एक कैदी ने उसकी हत्या कर दी थी. उसे 1991 में पकड़ा गया था.

Advertisement
X
सरबजीत सिंह
सरबजीत सिंह

पाकिस्तान की सरकार झुक गई है और उसने सरबजीत सिंह का सामान लौटाने का फैसला किया है. भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को वहां आतंकवाद में शामिल रहने के झूठे आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन जेल में ही एक कैदी ने उसकी हत्या कर दी थी. उसे 1991 में पकड़ा गया था.

पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून ने बताया है कि इस्लामाबाद ने सरबजीत का व्यक्तिगत सामान भारत को लौटाने का फैसला किया है. यह सामान नवंबर में भारत भेज दिया जाएगा. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने अगस्त महीने में सरबजीत का व्यक्तिगत सामान और उसके कपड़े लौटाने को कहा था. ये सभी सामान लाहौर की कोट लखपत जेल में थे. लेकिन तब पाकिस्तान सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया.

पाकिस्तान के गृ़ह मंत्रालय के प्रवक्ता उमर हमीद खान ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान सरकार सरबजीत का सारा सामान और कपड़े लौटा देगी. कोट लखपत के एक प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने सरबजीत का व्यक्तिगत सामान पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को सौंप दिया है, जिसमें कुरान की एक प्रति और हिन्दू धर्म की तीन पुस्तकें, एक माला, पांच जोड़ी कपड़े, गद्दे, घड़ा, कंबल और जूते शामिल हैं. आपको बता दें कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस बाबत आग्रह किया था.

Advertisement

भारत सरकार ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि वह सरबजीत सिंह द्वारा जेल में मेहनत करके कमाए गए पैसे भी लौटाए.

Advertisement
Advertisement